Tuesday, October 6, 2020

सांसद खीचड़, जिलाध्यक्ष मावंड़िया, पूर्व विधायक चौधरी व भाजपा पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों के खिलाफ कोतवाली में मामला हुआ दर्ज

 सांसद खीचड़, जिलाध्यक्ष मावंड़िया, पूर्व विधायक चौधरी व भाजपा पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों के खिलाफ कोतवाली में मामला हुआ दर्ज ।

झुंझुनूं ( झुंझुनूं सीकर अपडेट ) झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व विश्म्भर पूनियां एवं कई भाजपा मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों सहित करीब 125 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली थाने के उनि. श्रवण कुमार ने रिपोर्ट दी है की 5 अक्टूबर को भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी बिमारी के दौरान बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के जिला मुख्यालय पर रैली निकाली व धक्का मुक्की की। कोतवाली पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं 4/5 राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतादे की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जिला अध्यक्ष झुंझुनूं पवन मावण्डिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, सुरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी, विश्म्भर पूनिया निवासी अलीपुर, सतीश गजराज निवासी पालोता, योगेन्द्र मिश्रा निवासी नवलगढ़, गिरधारी लाल खीचड़ निवासी बालू की ढाणी, रामनिरजन पुरोहित, रामनिवास सोनी, प्यारे लाल दूकिया, कमलकांत शर्मा जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं, सरजीत चौधरी, सुरेन्द्र मेघवाल, राकेश शर्मा, संजय मोरवाल, निषित चौधरी, सोमवीर लाम्बा, शिवकुमार जेवरियां, बुद्धराम सैनी, विकास शर्मा, शिशराम राजोरियां, उमरावसिंह कुमावत, शुद्धा पंवार, सुमन कुल्हरी, मन्जु चौहान, सावित्री सैनी, सरोज श्योराण, पवन शर्मा गुढा, राकेश पाटन, बाबुलाल चिडावा, सतरवीर गुर्जर खेतडी, सतीश जाखड देवरोड, प्रकाश सैनी चौलासी, राकेश जाखड गुढा, भुपेन्द्र सिंह शेखावत, दिनेश सैनी खेतडी, सुरेश शर्मा सुरजगढ, नरेन्द्रसिंह राठौड पिलानी, मुरलीमनोहर शर्मा, भवानीसिंह महनसरियां बिसाऊ, मोहनलाल सैनी मण्डावा, कुलदीप पुनियां अलसीसर, मनीश शर्मा मुकुन्दगढ़, बहादुर स्वामी, मोहन चुडीवाल, सज्जन शर्मा बबाई, सावरमल छावडी, नरेन्द्र शर्मा मेहाडा, प्रमोद बुडानियां, महेन्द्र सोनी, जाकीर चौहान व करीब 100-125 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । साथ ही दुसरा मामला कोतवाली थाने मेें आरक्षी अनिल कुमार मीणा जिला कलेक्टर कार्यालय झुंझुनू ने रिपोर्ट देकर दर्ज करवाया है की उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशम्भर पूनियां, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया एवं लगभग 10-15 अन्य व्यक्ति एवं महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के कलेक्टर को ज्ञापन दिया तथा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया ।

No comments:

Post a Comment