Monday, March 22, 2021

ढाई साल की मासूम दोहिती के दुष्कर्मी नाना को किया गिरफ्तार, रिश्तों को किया तार तार

ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडिता की मां के रिश्ते में नाना को किया गिरफतार।

ढाई साल की मासूम दोहिती को भी नही छोड़ा नाना ने, रिश्तों को किया तार तार।
झुंझुनूं (झुंझुनूं सीकर अपडेट): जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म करने मामले में पीडि़ता की मां के मामा को गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया नवलगढ़ क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद समय 3 व 4 बजे के बीच में पीडि़ता घर पर अकेली थी। घर के सदस्य गांव के मंदिर में और बच्ची का पिता गांव में दुकान पर गया हुआ था। उस समय घर पर परिवार का कोई बालिग सदस्य मौजूद नहीं होने पर उक्त बच्ची के साथ उसकी मां के मामा के द्वारा बलात्कार किया गया। बच्ची को लहूलुहान होने पर ओर रोने पर उक्त आरोपी बच्ची को छोडक़र भाग गया। परन्तु लोक लाज के भय से और बदनामी के डर से घर वालों ने घटना के बारे में किसी भी कानूनी एजेंसी को सूचना नहीं दी। काउन्सलिंग के बाद में बच्ची के पिता ने थानाधिकारी सुनील शर्मा थाना नवलगढ को कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश कर न्याय की गुहार लगाई जिस पर अविलम्ब मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ सतपाल सिंह ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।
सूचना मिलने के बाद में पुलिस की त्वरित कार्यवाही :- 21 मार्च को सायंकाल नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा को कन्ट्रोल रूम से एक सूचना प्राप्त हुई कि नवलगढ थाना सर्कल के ग्राम में एक बच्ची के साथ में उसके रिश्ते में नाना ने दुष्कर्म कर दिया है। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ने घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व वृत्त नवलगढ वृत्ताधिकारी सतपाल सिंह को अवगत करवाया और तुरन्त ही मौके के लिये रवाना हुए। मौके पर गोपनीय रूप से सत्यापन करने पर और परिवार जन से बातचीत करने पर सूचना सही पाई गई। परिवार का मामला होने से इज्जत आबरू के डर से डरे हुए परिवारजनों को मौके पर ही पुलिस के द्वारा काउन्सलिंग की जाकर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई जिसके बाद परिवारजनों में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बारे में रिपोर्ट करने का हौसला जुटाया। पीडि़ता मासूम की बलात्कार के कारण मेडिकल स्थिति खराब होने के कारण थानाधिकारी द्वारा उसे तुरंत ही स्वयं की पुलिस जीप में साथ लेकर अस्पताल में चिकित्सा के लिये भर्ती करवाया गया जहां पर मासूम का रात को ही मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की जाकर मेडिकल मुआयना करवाया गया जिसमें बलात्कार की पुष्टि हो गई। पीडिता मासूम के ऑपरेशन के लिये उसको तुरंत ही रात को जेकेलान अस्पताल जयपुर के लिये रैफर किया गया जिस पर पुलिस थाना नवलगढ़ के एएसआई सुरेन्द्र शर्मा एवं दो महिला कानिस्टेबल के साथ में पीडि़ता को उसकी मां के साथ में इलाज के लिये रवाना किया गया।
पीडि़ता का ऑपरेशन हो चुका है और मासूम पीडि़ता वर्तमान में स्वस्थ है। एसपी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुँचे और स्वयं उपस्थित रहकर स्वयं के निर्देशन में उक्त समस्त कार्यवाही को करवाया और रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और गांव के लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। और स्वयं उपस्थित रहकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया जाकर सबूत एकत्रित करवाये जाने की कार्यवाही की। तथा पुलिस दो विशेष टीम गठित की जाकर त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के द्वारा इस संबंध में गहन पड़ताल की जा रही है कि मुलजिम की घटना के समय ऐसी क्या मानसिकता रही कि उसने अपनी ही नजदीक की रिश्तेदार की ढाई साल उम्र की बच्ची के साथ में ऐसी निंदनीय और घिनौनी वारदात कर डाली। पुलिस के द्वारा इस संबंध में गहन पढ़ताल की जा रही है कि मुलजिम की घटना के समय ऐसी क्या मानसिकता रही कि उसने अपनी ही नजदीक की रिश्तेदार की ढाई साल उम्र की बच्ची के साथ में ऐसी निंदनीय. लोमहर्षक, और ऐसी धिनौनी वारदात कर ताली। नवलगढ राजकीय विकित्सालय के डाक्टर्स व मेडिकल सपोर्ट स्टाफ के द्वारा भी इस घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए देर रात तक कानूनी कार्यवाही में सराहनीय सहयोग किया गया।

No comments:

Post a Comment