Friday, September 25, 2020

आईपीएल किकेट मैच पर सट्टा की खाईवाली करते राजगढ के पाँच आरोपीयो को किया गिरफ्तार

आईपीएल किकेट मैच पर सट्टा की खाईवाली करते राजगढ के पाँच आरोपीयो को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया की सटोरीयो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 24 सितंबर को चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा को मुखवीर खास से सूचना मिली की कस्बा सूरजगढ़ में पीबी स्कुल के पास विमल छापड़ीया के मकान में राजगढ़ के पॉंच व्यक्ति आईपीएल किकेट मैच पर जुआ सट्टा लगा रहे है। उक्त सूचना मिलने पर वृताधिकारी चिडावा सुरेश शर्मा के नेतृत्व में चिड़ावा थाना टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा विमल छापडीयों निवासी पीढी स्कुल के पास वार्ड नंबर 18 कस्बा सूरजगढ़ के मकान में दबीश दी गई रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर व किग्स ईलेवन पंजाब के मैच पर जुआ सट्टा की खाईवाली कर रहे मुल्जिम मुकेश शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 06  पंचायत के पास राजगढ, मनीष कुमार पुत्र मनीराम जाति गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 28 राजगढ, भरत शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 06 राजगढ चुरु व राजकुमार शर्मा पुत्र सॉवरमल शर्मा, जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 08 लुदीवास मोहल्ला राजगढ़ चूरू तथा राजवीर पुत्र हवासिंह जाति जाट उम्र 48 साल निवासी हरपालू पुलिस थाना हमीरवास, चुरू को किया गिरफ्तार । मुलजीमो के कब्जे से जुआ सटटा सामग्री तीन लेपटॉप मय चार्जर तथा एक टीवी एलजी कम्पनी की व एक सेटअप बॉक्स मय रिमोट व 19 मोबाईल फोन तथा एक कैलिकुलेटर व एक रजिस्टर तथा एक बॉलपेन मय पाँच मोबाईल चार्जर को जप्त किया गया। उक्त मुल्जिम लेपटॉपे में dymanic falir trade एम के माध्यम से जुआ सट्टा का हिसाब किताब करते हैं। जिनके लेपटॉपों में करीब पन्द्रह लाख का जुआ सट्टा का हिसाब मिला है। मुल्जिमो का राजगढ व हमीरवास तथा अन्य क्षेत्रों के विभिन्न सटोरीयो के साथ सम्बन्ध होना ज्ञात हुआ है। गुल्जिमो के खिलाफ थाना सूरजगढ में धारा 420, 120 बी भादसा य 3/4 आरपीजीओ य 68बी आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। मुल्जिमान सें अन्य सटोरीयो के सम्बन्ध में पिलानी थानाधिकारी अनुसंधान कर रहे है। गठित टीम में सुरेश शर्मा आर.पी.एस. वृताधिकारी चिडावा व कृष्ण गोपाल सउनि वृत कार्यालय, प्रताप कुमार एचसी वृत कार्यालय, वीरपाल कानि वृत कार्यालय, महेन्द्र सिहें कानि नं. 935 वृत कार्यालय, राकेश कुमार कानि व थाना चिड़ावा टीम से श्रवण कुमार कानि व महावीर प्रसाद कानि आदि  शामिल रहे 

No comments:

Post a Comment