Friday, September 25, 2020

बैंक कर्मी से लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर बैंक कर्मी से लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 24 सितंबर को राकेश कुमार पुत्र रामकरण मेघवाल निवासी कुचामन सिटी जिला नागौर ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बतया की में बंधन बैंक झुंझुनूं में आरओ पद पर पदस्थापित हूं तथा हमारा बैंक महिलाओं को अल्प लोन देने का काम करता है। में बैंक मे लोन कलेक्शन का कार्य करता हूं तथा गुरूवार को में कोहीनूर नगर से लोन कलेक्शन करके समय 12.50 पीएम पर अपनी बाईक से कैश जमा करवाने वापिस बैंक जा रहा था। रास्ते में इस्लाम नगर में एक गली में नाली पर मैने मोटरसाईकिल धीमी की थी तो वहां पर छुपे चार अज्ञात नकाबपोशों ने मुझे धक्का देकर मोटरसाइकिल गिरा दी तथा मुझ पर बेसबॉल डण्डे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे में घायल होकर नीचे गिर गया। जिस पर अज्ञात नकाबपोश कलेक्शन किए हुए 1 लाख 7 हजार 600 रुपये व एक टेबलेट फोन जो कि एक बैग में था लूटकर ले गये। मारपीट से मेरे माथे पर चोट आई। उक्त रिर्पोट पर मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए लोकेन्द्र दादरवाल वृताधिकारी झुंझुनू शहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। अज्ञात हमलावरों द्वारा दिन दहाड़ें बैंक कर्मी से लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना का तत्काल खुलासा करने व मुल्जिमान की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी के निर्देश दिये गये। वृताधिकारी झुंझुनूं शहर लोकेन्द्र दादरवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली मदन लाल कड़वासरा व श्रवण कुमार उनि तथा थाना स्टाफ द्वारा तुरन्त तलाश व दबिश शुरू की गई। चूंकि मुल्जिम नकाबपोश व अज्ञात थे इस कारण यह काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। गठित टीम द्वारा तत्परता बरतते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा संघन नाकाबंदी की गई। पुलिस टीम के प्रयासों से प्राप्त सूचना के आधार पर मात्र 12 घंटों में ही घटना का खुलासा करते हुए वारदात करने वाले 4 हमलावरों का पता लगाकर गिरफ्तार किया गया। जिन्होने पूछताछ में रेकी कर बैंक कर्मी के साथ मारपीट कर रूपये व टेबलेट लूटने की वारदात कबूल की हैं । पुलिस ने बैंककर्मी से लूट की घटना में शामिल शाहरूख उर्फ मुर्गी पुत्र नवाज खान निवासी वार्ड नंबर 22 इस्लाम नगर झुंझुनू, खालिद उर्फ पुदीना पुत्र खादीम निवासी वार्ड नंबर 28 मौहल्ला बटवालान कालती हवेली के पास झुंझुनू, आरिफ पुत्र मौहम्मद युसुफ निवासी वार्ड नंबर 22 इस्लाम नगर झुंझुनू तथा मोती पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नंबर 23 मोयल कॉलोनी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया ।आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उन्हें पता था कि बैंककर्मी हर गुरूवार को मौहल्ला कोहीनूर नगर में लोन किस्तों का संग्रह करके ले जाता है। एक निश्चित रास्ते से मोटरसाईकिल पर गुजरता है तथा उसके पास लगभग एक लाख रूपये होते है। इस पर आरोपियों ने योजना बनाकर उसके गुजरने वाले रास्ते पर घात लगाकर बैठ गए, जैसे ही बैंक कर्मी राकेश वहां से रूपए लेकर गुजरा व एक नाली पर धीमा हुआ तो उसे धक्का देकर नीचें पटक दिया एवं बैसबॉल के बल्ले से ताबड़तोड़ मारपीट कर बैग छीनकर भाग गए। बैस बॉल के वार से पीडि़त राकेश के सिर पर पहना हैलमेट टूट गया यदि हैलमेट नही होता तो गंभीर चोट आती। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाहीं में पुलिस भूमिका सराहनीय रही इतने कम समय में नकाबपोश लुटेरों को किया बेनकाब   

No comments:

Post a Comment