Thursday, April 1, 2021

शराब नहीं देने की बात पर दोस्ती खत्म, अब एक दूसरे के दुश्मन, दोनों ही हिस्ट्रीशीटर घोषित

झुंझुनूं : (झुंझुनूं सीकर अपडेट) बस में तोड़फोड़ का मामला: पहले दोस्त थे, शराब नहीं देने की बात पर दोस्ती खत्म अब एक दूसरे के दुश्मन, दोनों ही हिस्ट्रीशीटर घोषित! बामनवास चौराहे पर सवारियों से भरी बस में तोड़फोड़ करने और इसका बदला लेने घरड़ाना कलां के राजपुरा में तीन गाड़ियों को तोड़ने के मामले में पुलिस आरोपियों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा सकी। बामनवास के पास बस में तोड़फोड़ करने वाला राजपुरा निवासी राकेश उर्फ हनी और राजपुरा में तीन गाड़ियां तोड़ने वाला घरड़ाना कलां निवासी जयवीर दोनों दोस्त थे। दोनों ने साथ में मिलकर पिछले साल घरड़ाना कलां के शराब ठेके में तोड़फोड़ की थी। बाद में जयवीर को ठेके में हिस्सेदारी मिल गई थी। इस मामले में दोनों आरोपी जेल जा चुके। इसके बाद 15 मार्च को हनी के दोस्त विक्रम के जन्मदिन पर शराब नहीं देने की बात पर दोनों में बिगड़ गई।
तब से दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं:-
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी घरड़ाना कलां निवासी जयवीर सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जयवीर के खिलाफ सिंघाना में 8 व चिड़ावा थाने में मारपीट तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं हिस्ट्रीशीटर हनी के खिलाफ भी कई थानों में 8 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने चार-पांच जनों को हिरासत में लिया है। इस संबध में हनी के पिता राजपाल की रिपोर्ट पर जयवीर पुत्र रोहिताश सहित 18 के खिलाफ घर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है।
व्हाट्सएप पर बना जेएम ग्रुप, युवाओं को जोड़ा:-
क्षेत्र में दशहत फैलाने के लिए अलग-अलग गांवों के नौजवानों के साथ मिलकर जेएम ग्रुप उर्फ जय महाकाल बना रखा है। एक ही ग्रुप में रहते हुए हफ्ता वसूली को लेकर दोनों बदमाशों ने पिछले साल 5 मई को घरड़ाना कलां के शराब ठेके पर हिस्सेदारी देने से मना करने पर तोड़फोड़ कर लाखों रुपए की शराब व डेढ़ लाख रुपए नकद लूट लिए थे। तब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वीडियो क्लिप से पहचान में जुटी पुलिस, टीम गठित:-
बस में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि घटना को लेकर वायरल हुए वीडियो क्लिप से हमलावरों की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर पौने दो बजे दो कैंपरों में सवार 10-12 बदमाशों ने घरड़ाना रूट की निजी बस को जबरन रुकवाकर लोहे की पाइपों-लाठियों से जमकर तोड़फोड़ की। अचानक हुए हमले से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। हमलावरों से बचने के लिए बस में बैठी महिलाओं-छात्राओं ने खिड़कियों से कूद-कूद कर जान बचाई।

No comments:

Post a Comment