Thursday, April 1, 2021

हरियाणा से सस्ता डीजल परिवहन कर राजस्थान में बेचते हुए एक को किया गिरफ्तार

डीजल की तस्करीः हरियाणा से सस्ता डीजल परिवहन कर राजस्थान में बेचते हुए एक को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं ( झुंझुनूं सीकर अपडेट ) जिले नजदीकी लगने वाली हरियाणा सीमा के अंदर मिलने वाला सस्ता डीजल पैट्रोल राजस्थान प्रदेश में अत्यधिक वैट के कारण महंगा बिक रहा है इसी के चलते डीजल पेट्रोल तस्करों के लिए बड़े मुनाफे का सौदा बन गया है। यह लोग धड़ले से हरियाणा से अवैध रूप से डीजल पेट्रोल लाकर राजस्थान में बेच रहे हैं। एक लीटर पर सात - आठ रुपए बच रहे हैं। गुरुवार को डीएसपी ने बुहाना के पचैरी थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के पास से हरियाणा से लाया जा रहा 200 लीटर अवैध डीजल बरामद किया है। डीएसपी ज्ञानसिंह ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध डीजल व पेट्रोल बेचने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली की भालोठ की तरफ से एक पीकअप गाड़ी आ रही है। जिसके पीछे टैंकर लगा हुआ है उसमें डीजल भरकर बेचा जा रहा है। सूचना पर पचैरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर मय पुलिस जाप्ता मेघपुर चोराहे के आम सड़क पर पहुंचे तो रोड की एक तरफ पीकअप दिखाई दी। मौके पर एक व्यक्ति पिकअप गाड़ी के पीछे लगे टैंकर के पिछे से जुड़े नोजल पाईप को हाथ में लिए खड़ा दिखाई दिया। चैक करने पर टैंकर में अवैध डीजल भरकर बेच रहा था। टैंकर में दो पाटीशन बने थे दोनों पाटीशन के बीच हॉल था जिससे दोनो पाटीशन का लेवल एक है। जो चलता फिरता हुआ पेट्रोल पम्प की तरह है जिसमें डिजीटल मीटर रीडिंग मशीन व नोजल पाईप लगा रखा था। जिसमें करीबन 200 लीटर अवैध डीजल भरा हुआ था। आरोपी विजय सिंह पुत्र भवानी सिंह उम्र 42 वर्ष जाती अहीर निवासी दुलोठ थाना महेन्द्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा ने पुलिस को बताया की हरियाणा में डीजल सस्ता है इसलिए अधिक मुनाफे के लिए वहां से वह डीजल राजस्थान में लाकर बेचता है।

No comments:

Post a Comment