Tuesday, September 8, 2020

पुलिस थाना बुहाना में नकबजनी की वारदात का 12 घण्टों के अंदर खुलासा कर दो आरोपी गिरफतार ।

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया की दिनांक 07 सितंबर 20 को परिवादी राजेन्द्र सिहं पुत्र रघुवीर सिंहं जाति अहीर उम्र 50 वर्ष निवासी बुहाना थाना बुहाना ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया की मैं राजेन्द्र सेहलंगिया प्रार्थना पत्र आपकी सेवामें प्रेषित कर अनुरोध करता हूं कि मेरी दुकान पोस्ट ऑफिस रोड मैन बाजार सेहलंगिया इलेक्ट्रिक एण्ड मशीनरी स्टोर के नाम है आज रात्रिकालिन को मेरी दुकान में चोरी हो गई चोर दुकान का पिछले हिस्से का शटर के कुंदे तोडकर नगदी रूपये करीब पन्द्रह हजार एवं गिफट (कम्पनी) के चांदी के सिक्के लगभग 40-45 सिक्के एवं अन्य कई सामान तथा जरूरी कागजात चुरा ले गए। इत्यादि पर अभियोग सख्या 188 / 2020 धारा
457, 380 भादस में दर्ज कर थाना एसएचओ महेन्द्र सिंहं द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये वृताधिकारी बुहाना ज्ञान सिहं चौधरी के निर्देशन में महेन्द्र सिहं थानाधिकारी बुहाना के नेतृत्व में टीम गठित की गयी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये वारदात का 12 घण्टो के अन्दर ही खुलासा कर मुल्जिम आरोपी गोरीशंकर उर्फ गौरीया पुत्र सत्यनारायण जाति महाजन निवासी बुहाना व संदीप गोयल पुत्र सुभाष गोयल जाति महाजन निवासी बुहाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

गठित टीम का विवरणः-
1. श्री महेन्द्र सिहं पु०नि० / थानाधिकारी पुलिस थाना बुहाना
2. श्री शीशराम एचसी 2526 थाना बुहाना
3. श्री रामलाल एचसी 110 थाना बुहाना
4. श्री रतन सिहं कानिo 798 थाना बुहाना
5. श्री आनन्द कानिo 1347 थाना बुहाना अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा फूटेज चैक किये। आसूचना संकलित की गई। आस पडोसियो से पूछताछ की गई, पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपी गोरीशंकर उर्फ गौरीया पुत्र सत्यनारायण जाति महाजन निवासी बुहाना व संदीप गोयल पुत्र सुभाष गोयल जाति महाजन निवासी बुहाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
विशेष योगदानः- मुलजीमान की पतारशी में श्री आनंद कानि० 1347 का विशेष योगदान रहा।
अभियुक्त का नाम
1. गोरीशंकर उर्फ गौरीया पुत्र श्री सत्यनारायण जाति महाजन उम्र 24 साल निवासी बुहाना
2- संदीप गोयल पुत्र सुभाष गोयल जाति महाजन उम्र 19 साल निवासी बुहाना
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड-
गोरीशंकर उर्फ गौरीया पुत्र सत्यनारायण जाति महाजन उम्र 24 साल निवासी बुहाना
मु0न0 98/19 धारा 457,380 भादस सीएस न० 61 दिनांक 31.05.19 पुलिस थाना बुहाना
2. संदीप गोयल पुत्र सुभाष गोयल जाति महाजन उम्र 19 साल निवासी बुहाना - शून्य

No comments:

Post a Comment