Monday, June 8, 2020

नरेगा मजदूरों के कम आई मजदूरी, मेट के खिलाफ गाँव वालों ने की शिकायत

नरेगा मजदूरों के कम आई मजदूरी, मेट के खिलाफ गाँव वालों ने की शिकायत
झुंझुंनू ( रमेश रामावत ) खेतड़ी में मांदरी ग्राम पंचायत के ककराय स्थित कपूरवाला जोहड़ में चल रहे नरेगा के तहत खुदाई कार्य पर लगे दर्जनों नरेगा मजदूर पंचायत समिति खेतड़ी आए तथा सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन विकास अधिकारी को देकर उन्हे नरेगा कार्य का पूरा भुगतान करने व इस मामले की जांच की जांच करने की मांग रखी। नरेगा श्रमिकों मुकेश कुमार, सुन्दरसिंह, कमला देवी, ममता देवी,सुमन देवी, राजबाला, सुवा देवी, विमला देवी, हंसा देवी, मनी देवी, सुगनी देवी सहित दर्जनों श्रमिकों ने बताया कि उन्होने कपूरवाला जोहड़ में खुदाई कार्य में काम किया है परन्तु उनको मजदूरी चौथे हिस्से से भी कम अर्थात किसी को 50 रुपए तो किसी को 60 तो किसी को 70 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान हुआ है जबकि कई श्रमिक ऐसे है जो कार्य पर कभी-कभी ही आते है और उन्हे पूरा भुगतान मिला है। साथ ही गाँव वालों ने मेट कर्मी पर भी निमतता एवं पक्ष पात तरीके को अपनाने का आरोप लगया है । ग्रामवासियों ने बताया की लीछू w/o टेकचंद मीना को मेट बनाया हुआ है जबकि वो कभी कभार ही कार्यस्थल पर आती है उसकी जगह उसका जैठ जयचंद मीना s/o बनवारी मीना ही मेट का कार्य करता है । आरोप तो यहाँ तक लगाये गये है कि जयचंद मीना हाजरी भी फर्जी तरीके से लगाता है । ग्रामवासियों ने इस सम्बन्ध में निपक्ष जांच करवाने तथा उनको 220 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए गए कार्य का भुगतान किया जावे।
इनका कहना है:-मुझे मांदरी ग्राम पंचायत के नरेगा श्रमिकों की आज ही शिकायत मिली है। उनका भुगतान कार्य के टास्क के अनुसार किया गया है। फिर भी यदि उसमे अनियमिता है तो कल जांच टीम भेजकर जांच करवा ली जावेगी।-महेन्द्र सिंह,विकास अधिकारी पंचायत समिति खेतड़ी

No comments:

Post a Comment