Wednesday, June 10, 2020

फर्द जप्त एक पिस्टल मय 5 जिंदा कारतूस व एक खाली मैगजीन अज कब्जा मुल्जिम अमित कुमार पुत्र श्री मूलचंद जाति जाट उम्र 36 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना सिलसिले अभीयोग संख्या धारा 336 भादस तथा धारा 3/30 आर्मस एक्ट दिनांक 10.6.2020 पुलिस थाना सिंघाना रूबरू मौतबीरान- 1. श्री पूर्णमल एचसी नंबर 2651 पुलिस थाना सिंघाना 2. श्री मोहनसिह कानि नंबर 191 पुलिस थाना सिंघाना दिनांक 9.6.2020 को समय 10.15 पीएम पर जरिए कंट्रोल रूम थाना हाजा के लैंडलाईन नंबर पर जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि सूचना कर्ता श्री दिनेश कुमार मो नंबर 8696206381 ने सूचना दी है कि गा्रम मैनाना मे एक युवक ने गोलीयां चला दी इस सूचना पर समय 10:19 पीएम पर मन थानाधिकारी प्रमोद कुमार एसआई मय श्री पूर्णमल एचसी नंबर 2651 , श्री मोहनसिह कानि नंबर 191 , श्री राजेंद्र कुमार कानि नंबर 1097, श्री संदीप कुमार कानि नंबर 1466 , श्री प्रविण कुमार कानि नंबर 146 मय सरकारी वाहन चालक श्री विजयपाल के वास्ते तस्दीक इत्तला के रवाना मौजा मैनाना को होकर गश्त कस्बा सिंघाना , खानपुर , सांवलोद मे करता हुआ मौजा मैनाना पहुंचा तथा सूचना कर्ता श्री दिनेश कुमार के मो नंबर 8696206381 पर फोन किया तो फोन स्विच आॅफ बताया इस पर वहां उपस्थित श्री मानसिह जाट निवासी मैनाना से पूछताछ की तो श्री मानसिह ने बताया कि हमारे गांव के अमित कुमार पुत्र श्री मुलचंद जाट के घर की तरफ से धमाके की आवाज आई थी इस पर वहा से रवाना होकर पास ही स्थित अमित कुमार पुत्र श्री मूलचंद जाति जाट निवासी मैनाना के घर पर पहुंचा जो एक शख्स अपने हाथ मे पिस्टल लिए हुए नजर आया जिसको मन थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता ने ज्यो का त्यो ही खडा रहने की हिदायत कर घेरा देकर पकडा और नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र श्री मूलचंद जाति जाट उम्र 36 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना होना बताया जो कि हाथ मे पिस्टल लिए हुए है तथा युवक की तलाशी ली गई तो उक्त युवक अमित की पैंट की दाहीनी जेब मे पांच जिंदा कारतूस तथा एक खाली मैग्जीन मिली इस पर उक्त युवक अमित कुमार से पिस्टल व कारतूस रखने बाबत लाईसेंस के बारे मे पूछा तो लाईसेंस पेश किया जिसका अवलोकन किया गया तो लाईसेंस अमित कुमार पुत्र श्री मूलचंद 19 गार्ड 56 एपीओ के नाम से जारी है तथा लाईसेंस के नंबर LN I5072A7B68A18/75/DMK/AL/ARMS अंकित है तथा उक्त लाईसेंस दिनांक 17.6.2017 से 16.6.2020 तक वैध है तथा डीएम किश्तवाड जम्मु कश्मीर से जारी किया हुआ है। पिस्टल का अवलोकन किया तो पिस्टल स्टिल जैसी धातु का बना हुआ है तथा बट लकडी व स्टील का बना हुआ है तथा पिस्टल के एक साईड मे अंग्रेजी मे pistal 7-65 rp214403gsf-2015 rp 214403 लिखा हुआ है तथा दूसरी साईड मे AT-824 लिखा हुआ है तथा पिस्टल की कुल लंबाई 15 सेमी है तथा कारतूसो को चैक किया गया तो कारतूस के पैंदे पर 7.65 लिखा हुआ है कुल पांचों कारतूस एक ही प्रकार के है तथा मैग्जीन को चैक किया गया तो मैगजीन खाली है तथा मैगजीन का रंग काला है। उक्त युवक अमित कुमार पुत्र श्री मूलचंद जाति जाट उम्र 36 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना का अपने घर के पास आम रास्ते मे बेवजह फायर करना तथा आम जनता मे भय का माहौल पैदा करना तथा आम जनता के जीवन को संकट मे डालना अपराध धारा 336 भादस तथा धारा 3/30 आर्मस एक्ट की श्रेणी मे आना पाया जाता है अतः उक्त पिस्टल व एक मैगजीन खाली एंव 5 जिंदा कारतूस को बतौर बजह सबूत जब्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर एक सफेद कपडे की थैली मे डालकर शीलमोहर कर मार्क A अंकित किया जाकर फर्द पर नमूना शील अंकित की गई तथा आरोपी अमित कुमार से पृथक से अनुसंधान किया जावेगा ।एवं वापसी थाना पर अभियोग पंजिबध किया जावेगा। फर्द जब्ती हस्ब कायदा मुर्तिब की जाकर मुतालकीन को पढकर सुनाई सुन समझ सही होना मान अपने अपने हस्ताक्षर किए ।

No comments:

Post a Comment