Saturday, April 10, 2021

डॉ. चाहर ने जटिल ऑपरेशन कर जिले में डीएसएम हॉस्पिटल का नाम किया रोशन

डीएसएम (DSM) हॉस्पिटल चिड़ावा ने गर्भवती महिला के जटिल ऑपरेशन को सफल कर हासिल किया नया कीर्तिमान।
माँ के ग्रभ में चार किलो की गांठ के साथ पल रहा था तीन किलो का नवजात शिशु। महिला विशेषज्ञ डॉ. शिवा चाहर ने कर दिखाया चमत्कार।



झुंझुनूं ( झुंझुनूं सीकर अपडेट ) चिड़ावा के दलीप सिंह मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने किया एक ओर नया कीर्तिमान। डीएसएम हॉस्पिटल की महिला विशेषज्ञ डॉ. शिवा चाहर व डॉ. देवेंद्र चाहर एंव हॉस्पिटल के स्टॉफकर्मीयो ने जटिल ऑपरेशन कर ना सिर्फ महिला मरीज की जान बचाई बल्कि गर्भ मे पल रहे नवजात को सकुशल इस दुनिया मे लाकर नया जीवनदान दिया है। महिला विशेषज्ञ व इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. शिवा चाहर ने बताया की डीएसएम हॉस्पिटल में हमारे पास नाजुक हालत में प्रसव हेतु देवरोड़ निवासी महिला पेशेंट मंजू बाला परिजनों के साथ आई। हमने जाँच के उपरांत पाया की महिला की बच्चेदानी में गाँठ है जिसका आकर भी काफी बडा हैं जिसकी वजह से महिला को असहनीय पीड़ा हो रही थी। हमने ओर हमारी टीम ने परिजनों की सहमति लेते हुए जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक कर महिला के पेट से करीबन चार किलो की गाँठ को बाहर निकाला कर साथ ही महिला का प्रसव करवा कर जच्चा व बच्चा दोनो को पीड़ा से छुटकारा दिलवाया। डॉ चाहर ने बताया की यह डीएसएम हॉस्पिटल की अपार सफलताओं में एक ओर नई कड़ी जुड़ी है। हमे ऑपरेशन में करीबन दो घंटे का टाईम लगा, हमने जटिल ऑपरेशन को भी आसानी से कर पीड़ित महिला के गर्भ से चार किलो की गांठ निकाल कर महिला व नवजात को बचा लिया तथा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है उन्हें तीन दिन बाद में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। डॉ. चाहर ने बताया की क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं को अब घबराने की जरूरत नही है किसी भी प्रकार की जटिल से जटिल तकलीफ का उनके अपने डीएसएम हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं निसंकोच दी जायँगी। बतादे की चिड़ावा क्षेत्र में इस तरह के जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक कर नवजात शिशु व शिशु की माता को सुरक्षित बचाना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है जिसे चिड़ावा डीएसएम ने आसान कर दिखाया है । चिड़ावा दलीप सिंह मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पहले भी चिड़ावा क्षेत्र में ऐसे काफी काबिलेतारीफ कीर्तिमान कर जिलें में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है ।



No comments:

Post a Comment