Thursday, March 25, 2021

चिड़ावा टेक्स बार एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी को दिया ज्ञापण

चिड़ावा टेक्स बार एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी को दिया ज्ञापण।

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में गुरुवार को टैक्स बार एसोसिएशन चिड़ावा ने उपखंड अधिकारी संदीप को अपनी मांग को लेकर ज्ञापण दिया गया।  टेक्स बार एसोसिएशन चिड़ावा के अध्य्क्ष विक्रम शेखावत ने बताया की कस्बे में विभिन्न अयोग्य लोगो द्वारा ऑफिस खोलकर आम जन का टैक्स संबधित कार्यो का निष्पादित किया जा रहा है । उक्त लोगो के द्वारा अपने आपको चार्टेड एकॉउंटेंट व एडवोकेट बता कर अवैध रूप से टैक्स सम्बधित कार्य किये जा रहे है तथा उक्त लोगो के पास प्रोफेशनल कार्य किये जाने संबंधित डिग्री भी नही है। बार अध्य्क्ष शेखावत ने बताया की इस तरह के व्यक्ति जो बगैर डिग्री व बिना अनुभव के कार्यालय खोल कर बैठे हुए है जो अवैध तरीके से कार्यो का निष्पादन भी कर रहे है । टैक्स बार एशोसिएशन चिड़ावा ने सर्व सहमित से प्रस्ताव लेकर ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की ठानी है ताकि सरकार को हो रहे टैक्स के नुकसान में सहयोग मिले व आम जनता जो ठगी का शिकार हो रहे उन्हें राहत मिल सके । उक्त प्रकार के लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एसडीएम संदीप चौधरी के माध्यम से ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है । इस दौरान ज्ञापण देने वालो टैक्स बार एशोसिएशन विक्रम शेखावत उपाध्यक्ष महिपाल यादव सचिव गंगाधर सांखला, चिड़ावा कोर्ट बार अध्य्क्ष खादिम हुसेन, उपाध्यक्ष अनिल मान व एडवोकेट वीरपाल झाझड़िया, सीए महेंद्र यादव व सुभाष स्वामी तथा विभिन लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment