Saturday, May 30, 2020

झुंझुनूं जिले की सिंघाना पुलिस पर हुई फायरिंग की वारदात, तीन बदमाशो को किया गिरफ्तार


सिंघाना पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीनो बदमाशों को किया गिरफ्तार
रमेश रामावत
झुंझुनूं जिले की सिंघाना पुलिस पर हुई फायरिंग की वारदात,  हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। साथ ही
पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को दबोच लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बतादे की पुलिस को सूचना मिली थी कि भैसावता खुर्द गांव में हनुमानदास मंदिर के समीप जोहड़ी में कुछ अज्ञात युवक खड़े है जिनके पास हथियार है और साथ ही हवाई फायरिंग की सूचना भी पुलिस को मिली थी। जिस पर सिंघाना थाना एसएचओ प्रमोद चौधरी थाना टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो युवक भाग गए। युवकों का
ना केवल सिंघाना पुलिस ने बल्कि गाडाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेरसिंह ने भी पीछा किया तो खुद को घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की दी । लेकिन पुलिस के जवानों ने निडरता और होशियारी के साथ तीनों को दबोचा और तलाशी ली तो उनके पास से दुनाली राइफल, रिवॉल्वर तथा खाली व जिंदा कारतूस मिले है। साथ ही मौके से हरियाणा के बुरा खेड़ी थाना सदर निवासी सुनिल व बामला थाना सदर भिवानी निवासी जयवीर तथा भैसावतां खुर्द गांव का ही प्रमोद उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया। बतादे की  प्रमोद उर्फ भोला पर पहले भी मारपीट व धमकाने
के मामले पहले से भी दर्ज है। वहीं सुनील और जयवीर का रिकॉर्ड हरियाणा से लिया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment